मुंबई की रहने वाली छोटे क,द की दो बे,टियों को लेकर लोगों के मन में हमेशा सं,शय रहता था कि क्या ये जिंदगी में कुछ सा,र्थक कर पाएंगी या नहीं। लेकिन नागपाड़ा इलाके में रहने वाले एक दर्जी की इन दो बे,टियों ने मेडिकल एंट्रेस परीक्षा (NEET) निकालने के बाद MBBS में एडमिशन सु,रक्षित कर सबको जवाब दे दिया है।

साढ़े तीन फुट क,द की जुबैदा (23) और उनकी बहन 3.9 फुट की हुमैरा (22) ने अपनी प्रतिभा के दम पर कमाल कर दिखाया है। जुबैदा को जलगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हुमैरा को टो,पीवाला नायर मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। उनके पिता ए,हसानउ,ल्लाह दर्जी का काम करते हैं और मां रुखसार गृ,हिणी हैं।

दोनों इ,दरीसी ब,हनों की कि,स्मत पिछले साल बदल गई, जब उनकी मुलाकात खि,दमत चै,रिटेबल ट्र,स्ट के अशफाक मूसा से हुई। नागपाड़ा के पी टी माने गार्डेन के एक कोने में चलने वाली डिस्पेंसरी स्थानीय ए,नजीओ के सहयोग से चलती है। एक दिन अपनी दादी के लिए दवा लेने गई बहनों की मुलाकात अशफाक मूसा से हो गई।

बातचीत में बहनों ने बताया कि डॉक्टर बनने के सपने को छोड़कर उन्होंने साइंस से ग्रेजुएशन किया। अशफाक ने छोटे क,द की वजह से परीक्षा में होने वाले फायदे की जानकारी दी। अधिक जानकारी करने पर पता चला कि बहनें अलग प्रकार के डि,सएबल की कैटिगरी में आती हैं और वे NEET की परीक्षा में इसका फायदा उठा सकती हैं।

जुबैदा और हुमैरा की मां रुखसार ने कहा कि अशफाक भाई हमारी गु,ड़ियों के लिए फ,रिश्ता बनकर आए। वहीं अशफाक ने कहा कि किसी ने ब,च्चियों को लैब टेक्निशन बनने या फिर BUMS जॉ,इन करने की सलाह दी लेकिन उनके सी,ने में आ,ग ध,धक रही थी। केवल सही दिशा की जरूरत थी।
(NBT से साभार)
0 comments:
Post a Comment