नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ हाल ही में किसान आं,दोलन को लेकर काफी चर्चा में आ गए थे. ट्विटर पर उनकी ती,खी नो,कझों,क के बाद काफी वि,वाद छि,ड़ गया था. अब हाल ही में कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को लेकर एक ट्वीट किया था.
इस ट्वीट में अपना कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ पर तं,ज कसते हुए कहा था, "12 घंटे हैदराबाद में शिफ्ट करने के बाद आज मैं चैन्नई आ गई हूं, एक चै,रिटी इ,वेंट अ,टेंड करने के लिए. मैं येलो में कैसी लग रही हूं? और दिलजीत कहां है? हर कोई उसे ट्विटर पर यहां ढूंढ़ रहा है."

वहीं, कंगना रनौत की इस बात पर रिएक्ट करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, "सुबह उठ के जिम किया, फिर सारा काम किया. और अब मैं सोने जा रहा हूं. ये लो पक,ड़ लो मेरा शेड्यूल." दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत की इस जु,वानी जं,ग के कारण अकसर दोनों ट्विटर पर ट्रो,ल भी हो जाते हैं. गौरतलब है कि कि,सान आं,दोलन को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक म,हिला को शा,हीन वाली म,हिला बताया था. जिसके बाद सिंगर दिलजीत सिंह ने उन्हें खूब ख,री खो,टी सुनाई थी.
(ndtv से साभार)
0 comments:
Post a Comment